Class 6 -IH Cartoon Character Making Competition (Dated: 27-09-2025)

दिनांक 27.09.25 को व्रजभूमि इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 के लिए कार्टून मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा छः A,B,C के बच्चों ने हिस्सा लिया था। सभी ने अपनी -अपनी कल्पना शक्ति के अनुसार अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी विवेक बुद्धि से अलग-अलग रंगों का चयन करकर अदभुत चित्रों का निर्माण किया था।